Site icon Hindi Dynamite News

Agnipath Protest in Delhi-NCR: अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में भी सड़कों पर उतरे युवा, जानिये कहां-कहां हो रहा है प्रदर्शन

युवाओं को भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती करने के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में फैल गया है। दिल्ली-एनसीआर के युवा भी इस योजना का विरोध करने के लिये सड़कों पर उतरे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agnipath Protest in Delhi-NCR: अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में भी सड़कों पर उतरे युवा, जानिये कहां-कहां हो रहा है प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में फैल गया है। बिहार से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सात-आठ राज्यों में फैल गया है। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं।

अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की।

दिल्ली-एनसीआर के युवा भी अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का असर अब दिल्ली मेट्रो की सेवा पर भी दिख रहा है। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी गेटों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। 

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में युवा गुरुवार सुबह नांगलोई रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पर आकर युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ देर के लिए पटरियों पर लेट गए। यह सिलसिला करीब एक से डेढ़ घंटे तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस और जीआरपी के जवानों ने युवाओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया।

गुरूग्राम में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा प्रदर्शन किया। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन की वजह से भारी जाम लग गया है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सुबह से ही दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर रखा है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन को देखते हुए गुरूग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ छात्रों ने बलिया रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। बलिया के अलावा यूपी के वाराणसी समेत कई अन्य शहरों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में अग्निपथ के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, उत्तरखंड में छात्रों और युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

Exit mobile version