Site icon Hindi Dynamite News

फिल्म ’83’ देख कर रणवीर की एक्टिंग दीवाने हुए विराट और अनुष्का, तारीफ में कही ये बात

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फिल्म '83' देखी, जिसके बाद वो रणवीर की एक्टिंग के फैन बन गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिल्म ’83’ देख कर रणवीर की एक्टिंग दीवाने हुए विराट और अनुष्का, तारीफ में कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '83' के लिए खूब तारीफे बटोर रहे है। जहां थिएटर के बाहर फैंस फिल्म और रणवीर की तारीफ करते नहीं थक रहे है। वहीं अब रणवीर की फैन लिस्ट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। 

भारतीय क्रिकेट के यादगार इतिहास से जुड़ी फिल्म '83' को विराट और अनुष्का ने देख लिया है। फिल्म देखने के बाद विराट कोहली रणवीर की एक्टिंग के कायल हो गए है। वहीं अनुष्का को भी ये फिल्म बहुत ही अच्छी लगी। 

'83' देखने के बाद विराट कोहली ने ट्वीटर पर अपनी फिलिंग को शेयर किया। विराट ने ट्वीट में लिखा, इससे ज्यादा अच्छे अंदाज से, मैं भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे सुनहरे पलों को दोबारा नहीं जी सकता था। ये एक शानदार फिल्म जो आपको वर्ल्ड कप 1983 से जुड़ी फिलिंग्स और यादों से कनेक्ट करवाती है। रणवीर आपने बहुत ही शानदार काम किया।

विराट कोहली ने रणवीर की तारीफ करते हुए एक और ट्वीट में लिखा, रणवीर सिंह आपका एक्टिंग लेवल तो एकदम ही अगल है। सभी ने बहुती ही अच्छा काम किया है। वहीं अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की पूरी टीम की तारिफ की है। 

Exit mobile version