Site icon Hindi Dynamite News

Ranveer Allahbadia के बाद कॉमेडियन Swati Sachdeva ने की अश्लील टिप्पणी; मां, भाई-बहन पर बनाया गंदा जोक

महिला स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करते नज़र आ रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ranveer Allahbadia के बाद कॉमेडियन Swati Sachdeva ने की अश्लील टिप्पणी; मां, भाई-बहन पर बनाया गंदा जोक

नई दिल्ली: रणवीर अलाहबादिया के विवाद के बाद अब स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने नई बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर तेजी उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां द्वारा वाइब्रेटर मिलने को लेकर मजाक कर रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या कॉमेडी की भी कुछ सीमाएं होनी चाहिए, खासकर जब इसमें माता-पिता शामिल हों।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह क्लिप स्वाति के यूट्यूब चैनल पर आठ दिन पहले अपलोड किए गए एक एपिसोड से ली गई है। इसमें वह मजाकिया अंदाज में बताती हैं कि उनकी मां, जो 'कूल मदर' बनने की कोशिश कर रही थीं, उनके वाइब्रेटर को पाकर असहज हो गईं और बातचीत शुरू कर दी।

स्वाति ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे लगा कि वह (मां) मुझसे वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं। उन्होंने इसे एक 'गैजेट' या 'टॉय' कहना शुरू कर दिया। मैंने कहा, 'मां, कसम से, यह पापा का है।' इस पर उन्होंने कहा, 'बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है।'"

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

स्वाति के इस मजाक के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे हास्य की सीमाओं को पार करने वाला बताया, तो कुछ ने इसे फूहड़ता करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "क्या यही कॉमेडी रह गई है? सिर्फ अश्लीलता और सस्ते चुटकुले?" वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल किया, "अगर रणवीर और समय के जोक्स पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, तो क्या स्वाति अगली होंगी?"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शायद यह सबसे अजीब और निम्न स्तर की स्टैंड-अप कॉमेडी होगी जो आपने देखी होगी।"

रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़ा विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया का एक क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वह समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दौरान एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछते नजर आए। इसके बाद इस शो की पूरी टीम के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। बाद में अल्लाहबादिया और रैना ने सार्वजनिक रूप से अपने बयान पर माफी मांगी।

Exit mobile version