Site icon Hindi Dynamite News

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करने के बाद फरेंदा पहुंचे अमित का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करने के बाद पहली बार फरेंदा पहुंचे अमित का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करने के बाद फरेंदा पहुंचे अमित का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत

फरेंदा (महराजगंज): मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में जनपद के मेधावियों ने परचम लहराया है। परिणाम घोषित होने के बाद होनहारों के चेहरे खिल उठे। फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द निवासी अमित कुमार पाण्डेय ने अपने दूसरे प्रयास में नीट प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई। अमित ने बताया कि नीट की प्रवेश परीक्षा में 659 अंक आए हैं। विद्यालय से लेकर घरों तक खुशियां छा गईं।

शिक्षकों, परिचितों एवं शुभचिंतकों ने होनहारों को खूब बधाई दी। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। इसको लेकर सुबह से ही कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों में खुशी का माहौल छा गया।

मेधावी अपने-अपने अंकों का मिलान करते नजर आए। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करने के बाद पहली बार फरेंदा पहुचे अमित का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
बेटे की सफलता पर मां निरुपमा पाण्डेय,पिता विजय कुमार पाण्डेय, चाचा अजय पाण्डेय,चाची मीरा पाण्डेय,बड़े भाई आदित्य पांडेय, अतुल पाण्डेय काफी खुश है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को अमित ने बताया कि हम लखनऊ में तैयारी करते थे। 12 घंटे की तैयारी जरुरी है।

फरेंदा पहुंचने पर विभूति पाण्डेय, विरेंद्र पाण्डेय, चुन्नू पाण्डेय, शैलेश मिश्र, गोरख पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, सुधीर अग्रहरि, सूरज अग्रहरि, अष्टभुजा पाण्डेय, संजू यादव, फिरोज खान, मोलहु, कपिलदेव ने अमित कुमार पाण्डेय को बधाई दी।

Exit mobile version