Site icon Hindi Dynamite News

ज्वॉइनिंग के बाद नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर LIVE, बताई अपनी ये प्राथमिकताएं

आईएएस सत्येन्द्र कुमार झा ने महराजगंज के जिलाधिकारी के रूप अपना कार्यकाल संभाल लिया है। ज्वॉइनिंग के बाद नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर लाइव इंटरव्यू दिया और अपनी प्राथमिकताएं गिनवाईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट और जानिये क्या वोले नवागत डीएम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ज्वॉइनिंग के बाद नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर LIVE, बताई अपनी ये प्राथमिकताएं

महराजगंज: 2013 बैच के आईएसएस अफसर सत्येन्द्र कुमार झा ने बतौर महराजंगज के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। जिले में ज्वॉइनिंग के बाद नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज को लाइव इंटरव्यू दिया और डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में  अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं। 

यह भी पढ़ेंः  पढ़िये महराजगंज के नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की पूरी कुंडली: डीएम की इस आदत को जानकर हैरान रह जायेंगे आप, ये विभाग रहेगा मेन राडार पर 

सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज के सवाल के जबाव में कहा कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं, वहीं सभी जिलाधिकारी की प्राथमिकता हैं। शासन से जो निर्दश आये हैं, उन निर्देशों पर पूरी टीम मिलकर प्राथमिकता के साथ काम करेगी। 

सत्येन्द्र कुमार झा ने एक सवाल के जबाब में कहा कि आगामी चुनाव को लेकर की जानी तैयारियां भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। समय-समय पर शासन से मिलने वालों कार्यों को प्राथमिकताओं में शामिल किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः मिलिये महराजगंज के नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से, जानें इनका पूरा बायोडाटा 

मूल रुप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार झा इससे पहले महोबा के जिलाधिकारी के पद कर कार्यरत थे। जिलाधिकारी के रूप में उनकी यह दूसरी पोस्टिंग है। वे बरेली के सीडीओ भी रह चुके हैं। सत्येन्द्र कुमार की गिनती देश के अव्वल, युवा और बेहद अनुशासित आईएएस अफसरों में होती हैं। 

आईएएस की परीक्षा में को 71वीं रैंक हासिल करने वाले सत्येन्द्र कुमार झा आईएएस बनने से पहले भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुए थे। बतौर IRS ये कोलकाता में असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम, एक्साइज और सर्विस टैक्स के पद पर तैनात रह चुके हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई पैतृक गांव के ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई।

Exit mobile version