Site icon Hindi Dynamite News

JNU हिंसाः दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है। रविवार देर रात को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ हमला किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
JNU हिंसाः दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। 

इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयू हिंसा मामले में दंगा फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जेएनयू हिंसा को लेकर कई शिकायतें मिली थी उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू ) के कैंपस के अंदर नकाबपोश लोगों ने रविवार शाम हिंसक हमला किया। इस हमले में JNUSU अध्यक्ष समेत कुल 25 छात्रों के घायल होने की बात सामने आई हैं। घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version