Site icon Hindi Dynamite News

झांसी अग्निकांड के बाद रायबरेली के जिला अस्पताल का निरीक्षण, जानिये सुरक्षा व्यवस्थाओं का हाल

झांसी अग्निकांड के बाद शनिवार को रायबरेली के जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी की जांच करने के लिए जिला प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची और वहां का निरीक्षण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झांसी अग्निकांड के बाद रायबरेली के जिला अस्पताल का निरीक्षण, जानिये सुरक्षा व्यवस्थाओं का हाल

रायबरेली: झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में हुई ह्रदय विदारक घटना की वैसे तो सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये है। झांसी अग्निकांड के बाद अस्पतालों की सेफ्टी चैकिंग अभियान शुरू हो गया है। 

शनिवार को रायबरेली के जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी की जांच करने के लिए जिला प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची और वहां का निरीक्षण किया गया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनपद में अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही सामने आ रही है। कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के जिला अस्पताल में भी हैं। यहाँ लापरवाही का आलम यह है कि जले हुए बिजली के बोर्ड हैं और एबीसी टाइप के फायर एक्सीटिंगयुशर 2021 के है।वहीं 2021 के एबीसी टाइप फायर एक्सटिनग्युशर भी धोखा दे सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक यहाँ बच्चा वार्ड में जले हुए बिजली के बोर्ड दुर्घटना को दावत दे रहे हैं लेकिन लाखों रुपये रखरखाव के नाम पर बजट लेने वाला जिला अस्पताल इसकी तरफ से लापरवाह बना है।

ख़ास बात यह कि इस पर जवाब देने के लिए सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल सामने नहीं आये बल्कि उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में बोलने से मना किया गया है।

अग्नि सुरक्षा अधिकारी मनीराम सरोज के मुताबिक, वैसे तो एबीसी टाइप सिलेंडर पर जब तक मीटर सही रीडिंग बताता हैं तब तक इसे उपयोगी माना जाता हैं। उन्होंने कहा, इसके बावजूद इन सिलेंडर को हर वर्ष चेक करया जाना चाहिए क्योंकि कई बार एक साल की अवधि में इसके नोजेल और नॉब जाम हो जाते हैं। यहाँ तीमारदार भी जले बिजली के बोर्ड और लटकते तारों को देखकर भयभीत हैं लेकिन सिस्टम सरकारी हैं इसलिए इनके मुहं पर भी ताला हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज उन्होंने जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल का दौरा किया है यह एक रुटीन चेकअप है। हम समय-समय पर यहां की व्यवस्थाओं को लेकर जांच करते रहते हैं। जो भी जांच हुई है, उसकी रिपोर्ट में जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।

Exit mobile version