Site icon Hindi Dynamite News

Big Breaking from Bihar: शराब बंदी के बाद नीतीश कुमार का बड़ा धमाका, पान मसाला भी हुआ बैन

बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा धमाका किया है। जो लोग पान मसाला खाते हैं, उन लोगों के लिए बुरी खबर है। नीतीश सरकार ने पूरी तरह से पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब राज्य में यह जुर्म होगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Big Breaking from Bihar: शराब बंदी के बाद नीतीश कुमार का बड़ा धमाका, पान मसाला भी हुआ बैन

पटना: जिन लोगों ने पान मसाला खाने की आदत को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है, उन लोगों के एक बुरी खबर है। शराब के बाद अब पान मसाला खाने वालों की भी परेशानी बढ़ने वाली है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब बंदी के बाद अब पान मसाला पर भी पाबंदी लगा दी है।

प्रतिबंद का आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिलहाल अभी ये प्रतिबंध 12 महीनों के लिए लगाया गया है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य में नीतिश के विरोधियों की इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। 

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जून से लेकर अगस्त के बीच 20 पान मसाला कंपनियों के सेंपल लिये गये। इनमें प्रमुख रुप से रजनीगंधा, राज निवास, सुप्रीम, पान पराग, पान मसाला, बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर, कमला पसंद, मधु आदि शामिल हैं। 

यह प्रतिबंध पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाया गया है। 

 

Exit mobile version