लखनऊ: प्रदेश के जिले रायबरेली से विधायक दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा के चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल होगी और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि रायबरेली में विकास आज ठप हो चुका है, उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही यहां विकास कर सकती हैं।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को दौरे पर हैं, उनके इस दौरे के दौरान कांग्रेस के विधायक दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी का दामन थामा।

