Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा PMET

होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना नया प्रवेश पत्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा PMET

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) होम गार्ड (Home Gaurd) भर्ती (Recruitment) 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

अभ्यर्थी तुरंत ही फिजिकल मेजरमेंट एवं एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होम गार्ड महानिदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकरी के मुताबिक "पहले डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड अब मान्य नहीं है। कृपया नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और साथ लाएं। पुराना एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा"।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

•    दिल्ली होम गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर विजिट करें।
•    वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
•    इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करें।
•    अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा 

जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

अगर कोई उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया है तो इसके लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद पोर्टल पर सबसे नीचे फॉरगेट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आप ईमेल, मोबाइल नंबर एवं अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे रिकवर कर सकते हैं।

यदि कोई समस्या हो तो उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 9942875178 पर (सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार) संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल आईडी: helpdesk.dghg@gmail.com के माध्यम से भी समस्या का निदान पा सकते हैं।

Exit mobile version