Site icon Hindi Dynamite News

Admission Scam: इंजीनियरिंग की सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में बेंगलुरु पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Admission Scam: इंजीनियरिंग की सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में बेंगलुरु पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार केईए के अधिकारियों ने शैक्षिणक सत्र 2024-2025 के लिए इंजीनियरिंग के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दौरान संदिग्ध तौर पर सीट आरक्षित (ब्लॉक) करने के एक घोटाले के संबंध में मल्लेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।

पुलिस ने बताया कि केईए की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात आदि अपराधों से संबंधित विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, जो अभ्यर्थी सीट लेना भी नहीं चाहते थे उनमें से कुछ की प्रविष्टियां कॉलेजों में दाखिले के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की जा रही थीं.

Exit mobile version