Site icon Hindi Dynamite News

बहराइच में 23 मकानों पर चला बुलडोजर, 100 से अधिक लोगों का घर जमींदोज

यूपी के बहराइच में बुलडोजर द्वारा 23 मकानों को ध्वस्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बहराइच में 23 मकानों पर चला बुलडोजर, 100 से अधिक लोगों का घर जमींदोज

बहराइच: जनपद के कैसरगंज (Kesarganj) तहसील क्षेत्र के सराय जगना (Sarai Jagna) कस्बे में बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन (Bahraich Administration) का बुलडोजर चला। इस दौरान पिछले 40 सालों से रह रहे 23 परिवारों के 100 से अधिक लोगों का घर जमींदोज हो गया।

आज हुई बड़ी कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक सड़क और खलिहान की जमीन पर पिछले 40 सालों से 23 लोगों ने पक्के घर बना रखे थे। एक सप्ताह पहले इन 23 लोगों को कब्जा हटाने का नोटिस जारी हुआ था। मौजूदा समय में इस जमीन पर 23 लोगों के करीब 50 मकान और दुकानें बनीं थीं। एक महिला के पीआईएल के बाद 2023 में हाईकोर्ट की तरफ से कब्ज़ा खाली करने का आदेश हुआ था। इसके लिए एक साल पहले ही सभी को नोटिस थमा दिया गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद आज बड़ी कार्रवाई की गई। मौके शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएससी बल के जवान तैनात थे।

एसडीएम आलोक कुमार का बयान
एसडीएम आलोक कुमार (Alok Kumar) ने बताया कि 23 मकानों को तोड़ा गया है। मौके पर शांति (Peace) व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि वह 40 से ज्यादा सालों से यहां पर रह रहे हैं। उनका कहना है कि मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है, जहां बुलडोजर (Buldozar) चला है वहां 95 फीसदी आबादी मुस्लिम है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा है। कोर्ट (Court) के आदेश के बाद खाली करवाया जा रहा है। 

सरकारी आदेश 23 घरों पर बुलडोजर चलाने का है, लेकिन स्थानीय लोग दहशत में हैं कि सभी 119 मकानों को धवस्त किया जाएगा।

Exit mobile version