Site icon Hindi Dynamite News

Arbaaz Khan:अभिनेता अरबाज खान दूसरी बार बने दूल्हा, शौरा खान से रचाई शादी, जानिये उनकी दुल्हन के बारे में

अभिनेता एवं निर्माता अरबाज खान और मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान रविवार को बेहद निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Arbaaz Khan:अभिनेता अरबाज खान दूसरी बार बने दूल्हा, शौरा खान से रचाई शादी, जानिये उनकी दुल्हन के बारे में

मुंबई: अभिनेता एवं निर्माता अरबाज खान और मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान रविवार को बेहद निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध गए।

समारोह अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर आयोजित किया गया।

अरबाज ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक खाते पर सोमवार सुबह शादी की तस्वीरें साझा कीं।

अभिनेता ने शौरा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘अपने प्रियजनों की मौजूदगी में, मैं और मेरा प्यार आज से एक दूजे के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। हमारे इस खास दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है।’’

दूल्हा और दुल्हन ने विवाह समारोह में ‘फ्लोरल पैटर्न’ के परिधान पहने थे। अरबाज ने बंदगला शेरवानी और शौरा ने गुलाबी पेस्टल ऑरगेंजा लहंगा पहना था।

अरबजा के बेटे अरहान, उनके माता पिता सलीम खान तथा सलमा खान के अलावा उनकी सौतेली मां हेलेन, उनके भाई सलमान खान तथा सोहेल खान, उनके भतीजे निर्वान खान, बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने भी समारोह में शिरकत की।

विवाह समारोह में लूलिया वंतूर और रवीना टंडन भी पहुंचीं।

अरबाज की पूर्व पत्नी मॉडल एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हैं। दोनों ने शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। दोनों का एक बेटा अरहान खान है।

Exit mobile version