Accident in Up: अमेठी में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 6:17 PM IST

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। 
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के केसरिया गांव का निवासी चमन लाल (27) मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसे निगोहा के पास एक सरकारी एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फुरसतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फुरसतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 2 December 2024, 6:17 PM IST