Abu Dhabi Hindu Mandir: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के बारे में जानिए अक्षय कुमार ने क्या कहा

अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर ‘धन्य’ महसूस कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2024, 4:40 PM IST

अबू धाबी: अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर 'धन्य' महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम देश में बना भव्य मंदिर कई तकनीकों से है लेस, देखें वैज्ञानिक-प्राचीन वास्तुशिल्प का अनोखा संगम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मंदिर की एक तस्वीर साझा की और लिखा ‘‘ अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर धन्य हूं..’’

समारोह में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, दिलीप जोशी, गायक शंकर महादेवन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अबू धाबी , जानिए पूरी खबर 

मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

Published : 
  • 15 February 2024, 4:40 PM IST