Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर त्रासदी: आप कार्यकर्ताओं की गाजियाबाद से लखनऊ तक पदयात्रा

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज मे हुये हादसे में हुई मासूमों की मौत और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद से लखनऊ तक पैदल यात्रा की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर त्रासदी: आप कार्यकर्ताओं की गाजियाबाद से लखनऊ तक पदयात्रा

लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत के विरोध और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे के लिये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। आप के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद से पदयात्रा करते हुए लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचेl

यह भी पढ़ें: गोरखपुर त्रासदी: मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज

आप जिला कार्यकारिणी सदस्य इश्तियाक ने बताया कि सभी कार्यकर्ता दिन-रात पैदल चलकर गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुआ हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर इस मामले पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा दिये गये बयान आपत्तिजनक है। इसी कारण कार्यकर्ता इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version