गोरखपुर त्रासदी: मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज
गोरखपुर त्रासदी में बच्चों की मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.राजीव मिश्र सहित चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी गयी है।
लखनऊ: गोरखपुर त्रासदी में बच्चों की मौत के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.राजीव मिश्र सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इन लोगों के खिलाफ बुधवार देर रात हजरतगंज कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गयी। सरकार की तरफ से यह एफआईआर मुख्य सचिव राजीव कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर त्रासदी: पीड़ितों को पहली सांत्वना विपक्ष की ओर से, अखिलेश यादव ने दो-दो लाख देने का किया ऐलान
बच्चों की मौत के मामले में जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है, उनमें कॉलेज के प्रिसिंपल के अलावा डॉ.सतीश, डॉ.कफील खान और फर्म पुष्पा सेल्स शामिल है। इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 308, 120 b के तहत केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर त्रासदी में हुई मासूमों की मौत को लेकर रालोद का धरना
मुख्य सचिव राजीव कुमार ने त्रासदी की जांच रिपोर्ट में इन चारों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। वहीं जांच रिपोर्ट में सस्पेंड प्रिसिंपल डॉ.राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डॉ.पूर्णिमा शुक्ला, फार्मासिस्ट गजानन जैसवाल और लेखा विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत कार्यवाही की अनुशंसा की।