केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं का जंतर-मंतर पर उपवास, कई राज्यों में प्रदर्शन

आप नेता गोपाल राय ने बताया कि भारत के 25 राज्यों में उपवास का कार्यक्रम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2024, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: इन दिनों आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच जमकर गहमागहमी चल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बाद पार्टी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।

पार्टी लगातार सीएम की गिरफ्तारी का विरोध कर उन्हें जल्द रिहा करने की मांग कर रही है। आम आदमी पार्टी लगातार ईडी की कार्रवाई और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया प्लान बनाया है। जिसके तहत सीएम केजरीवाल के लिए रविवार (7 अप्रैल) को एक दिन का सामूहिक उपवास का आयोजन किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजधानी दिल्ली में  जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद और नेता सामूहिक उपवास रखेंगे। तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रियों के साथ शहीद भगतसिंह के गांव खटकड़कलां में उपवास करेंगे। आम आदमी पार्टी का दावा है कि भारत के अलावा, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, नॉर्वे, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रहने वाले भारतीय भी अरविंद केजरीवाल की जल्द रिहाई के लिए उपवास करेंगे।

Published : 
  • 7 April 2024, 11:02 AM IST