Site icon Hindi Dynamite News

अडाणी की कंपनियों पर आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर राजस्थान एवं महाराष्ट्र में बिजली के उत्पादन एवं वितरण में 10000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया और इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अडाणी की कंपनियों पर आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर राजस्थान एवं महाराष्ट्र में बिजली के उत्पादन एवं वितरण में 10000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया और इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की।

आप प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार से बिजली के उत्पादन एवं परिचालन के लिए पैसे लिये और मुनाफा अपनी जेब में डाला।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ आज मैं एक अन्य घोटाले का पर्दाफाश कर रहा हूं। इस घोटाले में लूटी गयी रकम से दिल्ली को तीन साल तक मुफ्त बिजली दी जा सकती है। राजस्थान और महाराष्ट्र में संसाधनों की कमी महंगी बिजली का कारण नहीं है। कारण है अडाणी का खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार।’’

सिंह ने कहा कि 2014 से पहले अडाणी की कंपनियां राजस्थान एवं महाराष्ट्र में बिजली के क्षेत्र में उतरी थीं और उन्होंने न केवल बिजली के उत्पादन समेत परिचालन आदि के खर्च सरकार से लिये बल्कि उपक्रम से जो मुनाफा हुआ, उसे भी अपनी जेब में डाल लिया।

आप नेता ने कहा, ‘‘ सबसे बड़ी बात, अडाणी ने ऊंचे दामों पर चीन से सस्ती मशीनें प्राप्त करने के लिए अपने भाई विनोद अडाणी की फर्जी कंपनी का इस्तेमाल किया। ’’ उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लिए महाराष्ट्र सरकार से पैसा लिया गया।

सिंह ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने यह मुद्दा उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि मोदी सरकार सत्ता में आ गई थी।

उन्होंने कहा कि यह 10 हजार करोड़ का घोटाला है….अडाणी ने विद्युत उत्पादन के लिए मारीशस और दुबई से अपने भाई की फर्जी कंपनियों से ऊंची कीमत पर मशीने मंगाई और इनकी खरीद के लिए महाराष्ट्र सरकार से पैसा लिया।

उन्होंने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जांच के लिए अडाणी की छह कंपनियों को नोटिस भेजा था…लेकिन मोदी सरकार का गठन हुआ और डीआरआई ने अपनी जांच रोक दी। सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की ना ही कोई कार्रवाई की।

संजय सिंह ने कहा कि हमे उम्मीद है कि सीबीआई, ईडी, डीआरआई और सेबी अडाणी पर छापे मारेगी और भ्रष्टाचार की जांच करेगी।

Exit mobile version