Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में यूपी के बहराइच से एक शूटर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुंबई के बाबा सिद्दकी हत्याकांड में यूपी के बहराइच से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में यूपी के बहराइच से एक शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में एक शूटर को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट आपरेशन में गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में यूपी के बहराइच जिले के नानपारा कस्बे से गिरफ्तार किया गया है।

शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था। इस अपराधी को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेशेंद्र प्रताप सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस वक्त महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव चल रहा है, ऐसे में इस गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की दशहरे की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार दी थी।

बाबा सिद्दीकी एक ऐसे राजनेता थे, जो न सिर्फ राजनीति में बल्कि बॉलीवुड सर्किल में भी काफी मशहूर थे।

Exit mobile version