Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: ड्राइविंग सीख रहा था दरोगा, बाइक सवार को टक्कर मारकर हुआ फरार

रायबरेली जनपद में एक नौसिखिया दरोगा की गाड़ी सीखना एक मोटरसाइकिल सवार को भारी पड़ गया। बोलोरो गाड़ी चलाना सीख रहे एक दरोगा ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: ड्राइविंग सीख रहा था दरोगा, बाइक सवार को टक्कर मारकर हुआ फरार

रायबरेली: जनपद में एक नौसिखिया दरोगा की गाड़ी सीखना एक मोटरसाइकिल सवार को भारी पड़ गया। बोलोरो गाड़ी चलाना सीख रहे एक दरोगा ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उपचार के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिट एंड रन का यह मामला गदा गंज थाना क्षेत्र के बांसी रिहायक बाबा के पुरवा गांव के पास का है।

जनाकारी के मुताबिक दरोगा प्रेम सिंह बोलेरो गाड़ी चलाना सीख रहे थे, तभी गांव से बाइक सवार युवक अपनी बाइक से घर जा रहा था।दरोगा प्रेम सिंह अपनी बोलेरो को संभाल नहीं पाए और युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर दरोगा रुके भी नही और गाड़ी आगे बढ़ाकर चलते बने। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए गौरा सी एच सी ले जाया गया है।

बाइक सवार घायल अरविंद के भाई अरुण ने बताया की दरोगा जी ठीक से गाड़ी नहीं चला पा रहे थे। जिन्होंने मेरे भाई की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मेरे भाई के पैर मुंह नाक और अन्य गंभीर चोट आई और मेरी बाइक पूरी तरह से बेकार हो गई।

वहीं घायल अरविंद ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से जा रहा था टीबी सामने से चार पहिया गाड़ी चला रहे दरोगा ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके कारण वह चोटिल हो गई और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version