घुघली (महराजगंज): क्षेत्र के ग्रामसभा बेलवा तिवारी में श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ में शुक्रवार को दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृंदावन से आए कथावाचक सूरज महाराज द्वारा भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि संसार में पुण्य कार्यों से ही मुक्ति संभव है।
मनुष्य को यथासंभव हर निर्बल और कमजोर व्यक्ति का सहयोग करना चाहिए।
इससे बड़ी कोई भक्ति नहीं है।
सत्कर्म ही व्यक्ति को संपन्न और महान बनाते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के भक्तगण शामिल रहे।

