पिकप व बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, मचा कोहराम

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर लोहरसन गांव के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ़्तार पिकप और बाइक में जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 6:01 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर लोहरसन गांव के सामने मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। पिकप चालक टक्कर मारकर फरार हो गया।

ग्राम गुजरौलिया थाना बृजमनगंज के दो लड़के छट्ठू (17 वर्ष) पुत्र महंगू दूसरा विनय (19 वर्ष) पुत्र विरेन्द्र बाइक से जा रहे थे । एक तेज रफ्तार पिकप ने इनकी बाइक को ठोकर मार दी।

घटना में बाइक सवार छट्ठू का पैर अलग हो गया और सिर पर कुछ धंसने से गड्ढा हो गया जिससे उसकी आन द स्पाट तुरंत मौत हो गई और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरा लड़का विनय को भी गंभीर चोट आई हैं।

वह बेहोशी की हालत में सड़क पर तड़प रहा था। घटनास्थल पर लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा।

आस पास के लोगों ने बच्चों को पहचान कर परिजनों को सूचित किया। परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मृतक और घायल की हालत देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। परिजनों का करुण क्रंदन देख कर मौके पर मौजूद लोगों में भी मातम जैसे हालात बन गए।

क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूत्रों के की मानें तो यह घटना ओवरटेकिंग के चक्कर में हुई है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कस्टडी में लिया और घायल को सीएचसी बृजमनगंज भिजवाया।

इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Published : 
  • 3 June 2024, 6:01 PM IST