Site icon Hindi Dynamite News

वैशाली में करंट लगने से 9 लोगों की हुई मौत, कई घायल

बिहार के वैशाली में करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वैशाली में करंट लगने से 9 लोगों की हुई मौत, कई घायल

वैशाली: जिले के हाजीपुर में करंट लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि डीजे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया था, जिससे 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बता दें यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुल्तानपुर के लोग एक साथ डीजे बजाते हुये सोनपुर के पहलेजा घाट जल उठाने के लिए जा रहे थे। अचानक डीजे तार की चपेट में आ गया। इसमें नौ लोग बुरी तरह से झुलस गये। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और वैशाली डीएम पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

मरने वाले लोग
धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्वर्गीय फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार का नाम है। वहीं करंट की चपेट में आये उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है। 

 
 

Exit mobile version