Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में पोस्टल बैलेट से तीन दिनों में 55 फीसदी मतदान, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी ने भी घर से डाला वोट

दिल्ली में पिछले 3 दिनों में पोस्टल बैलेट से कुल 55 फीसदी मतदान हुआ है। इस लिस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का भी नाम है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में पोस्टल बैलेट से तीन दिनों में 55 फीसदी मतदान, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी ने भी घर से डाला वोट

नई दिल्ली: पोस्टल बैलेट से दिल्ली में पिछले तीन दिनों से मतदान चल रहा है। इन तीन दिनों में कुल 55% मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान वेस्ट दिल्ली में हुआ है। पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए जिन 5406 लोगों ने आवेदन किया था उनमें से 754 लोगों ने इसी सीट से मतदान किया है।

पोस्टल बैलेट से मतदान के मामले में नई दिल्ली एरिया दूसरे नंबर पर है। दिल्ली निर्वाचन आयोग के अफसरों के अनुसार 15 मई से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान चल रहा है। दिल्ली के सातों सीटों से 85 साल या इससे अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान के लिए आवेदन किया था। ऐसे 5406 लोगों में से 2906 लोग अबतक मतदान कर चुके हैं।

मनमोहन सिंह, आडवाणी समेत इन वरिष्ठों ने घर से किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लुटियंस जोन में रहने वाले कांग्रेस व बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओ ने शुक्रवार को घर पर मतदान का लाभ उठाया। इनमें कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी शामिल रहे। जोशी करीब 90 साल के हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली निर्वाचन आयोग के अनुसार घर पर मतदान की सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है, जो स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 85 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को घर पर मतदान की छूट आयोग ने दी है, यह उनकी मर्जी पर आधारित है।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 5400 से अधिक लोगों ने फॉर्म-12डी भरा था, जिनमें नई दिल्ली एरिया में रहने वाले कांग्रेस और बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। जिन्होंने शुक्रवार को घर पर मतदान किया।

Exit mobile version