Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: मध्य प्रदेश में एक साथ 50 IAS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश सरकार ने एक साथ 50 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। जानें किसकी हुई छुट्टी किसको मिली कहां की तैनाती। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: मध्य प्रदेश में एक साथ 50 IAS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

भोपालः मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शनिवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लगभग 50 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिसकी वजह से वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं।

1. पल्लवी जैन गोविल को आदिम जाति कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

2. हेल्थ कमिश्नर फ़ैज अहमद किदवई स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव बने हैं।

3.  जनसंपर्क आयुक्त पी नहररि को हटाकर सुदाम पी खाड़े को अब जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

4. आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा की जगह अब राजीव चंद्र दुबे को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

5. वरिष्ठ अधिकारी एम गोपाल रेड्डी को राजस्व मंडल ग्वालियर का अध्यक्ष बनाया गया है। 

6. वाणिज्यिक कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसी पी केशरी को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाते हुए पर्यटन विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है।

7. अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

8. दीपाली रस्तोगी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है।

9. पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव डी पी आहूजा को जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है।

Exit mobile version