Site icon Hindi Dynamite News

CAA Protest: हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली, 5 लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर हो रहा बवाल बढ़ता ही जा रहा है। विरोध प्रदर्शन पर हिंसा में तबदील हो रहा है। दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई मेट्रो स्टेशन भी बंद है, जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानी हो रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CAA Protest: हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली, 5 लोगों की मौत

नई दिल्लीः दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तीन दिन से कई अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः CAA Protest- विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ में माहौल तनावपूर्ण, धार्मिक स्थल पर किए गए पथराव

पिछले तीन दिन से चल रहे विरोध ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया और इसमें एक जवान सहित 5 लोग मारे जा चुके हैं। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं। मंगलवार सुबह भी जाफराबाद और बाबरपुर इलाके में तनाव की स्थिति है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा एक और प्रदर्शन हुआ शुरू, मेट्रो स्टेशन बंद

सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते लोग

दिल्ली में हिंसा के तनाव को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को ट्वीट किया, “जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद हैं। वेलकम मेट्रो स्टेशन के आगे मेट्रो नहीं जा रही है।”  मेट्रो स्टेशन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version