Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: सासाराम में सोन नदी में डूबे 7 बच्चे; 5 की मौत, 2 लापता

बिहार के सासाराम में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने गए 7 बच्चे नदी में डूब गये, जिनमें से 5 की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: सासाराम में सोन नदी में डूबे 7 बच्चे; 5 की मौत, 2 लापता

रोहतास (सासाराम): बिहार के सासाराम (Sasaram) में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने के लिये गये सात बच्चे सोन नदी में डूब गये। तलाशी अभियान के दौरान गोताखोरों ने सात में पांच बच्चों के शव नदी से बरामद किये। दो बच्चे अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। बच्चों की मौत खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।  

तुम्बा गांव का मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सासाराम के तुम्बा गांव (Tumba Village) के सात बच्चे सोन नदी (Sone River) में रविवार को स्नान करने गए थे। इनमें तीन बच्चियां भी शामिल थी। नहाते समय सभी बच्चे नदी में गहरे पानी में चले गये और देखते ही देखते नदी में डूब गये। बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही आला-अधिकारी और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और नदी में तलाशी अभियान चलाया गया।

दो बच्चों की तलाश जारी
गोताखोरों ने रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान पांच बच्चों को नदी निकाला। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। दो बच्चे बेहोश थे लेकिन उनकी सांसें चल रही थी। दोनों बच्चों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरो ने उनको भी मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दो बच्चों की तलाश अब भी जारी है। पुलिस (Police) ने सभी बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है। बच्चों की मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हाल है।

Exit mobile version