लालू यादव की फिर बढ़ी मुसीबत, चारा घोटाला के तीसरे मामले में फैसला आज

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होने के नाम ही नहीं ले रही है। चारा घोटाला के तीसरे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज लालू यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी।

 लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)


रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुसीबत कम होने के नाम ही नहीं ले रही है। चारा घोटाला के तीसरे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज लालू यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी।

यह भी पढ़ें: कोर्ट में सरेंडर कर लालू यादव की सेवा के लिये जेल पहुंचे दो सेवादार

इस मामले में कोर्ट में बहस 10 जनवरी को पूरी हो गई थी लेकिन अदालत ने यह फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस घोटाले में लालू यादव समेत कुल 76 आरोपी थे, जिनमें लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा का नाम भी शामिल हैं। सुनवाई के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो गई, जबकि एक आरोपी फूल सिंह अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें | चारा घोटाला: तीसरे मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्र को 5-5 साल की सजा

यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा जेल: जिसका किया उद्घाटन, उसी जेल के कैदी बने लालू

आज जिस मामले में फैसला होना है उसमें पूर्व रेल मंत्री लालू पर 1990 में चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 33.67 लाख रुपये की निकासी का आरोप है। जब यह निकासी हुई थी लालू बिहार के मुख्यमंत्री पद पर थे। 

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में फंसे लालू यादव का विवादों से गहरा नाता

यह भी पढ़ें | चारा घोटाला: तीसरे मामले में लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र समेत 11 आरोपी दोषी करार

बता दें कि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले से जुड़े 5 मामलों दर्ज है, जिनमें से 2 मामले पर फैसला आ चुका है और तीसरे पर आज फैसला आ सकता है। दो मामलों में फैसला आ चुका है, जिनमें लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है और वो फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद है।










संबंधित समाचार