Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में अबतक 45 की मौत, क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी जांच

नागरिकता संशोधन के खिलाफ हिंसा दिल्ली में भले ही थम गई हो, लेकिन अब भी सड़कों पर दहशत का माहौल है। गुरुवार रात तक हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा 45 तक पहुंच गया, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में अबतक 45 की मौत, क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी जांच

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में मरने वालों का आंकड़ा 45 पर पहुंच गया है। मृतक संख्या बुधवार रात तक 27 थी, जिनमें से 25 लोगों की मौत दिलशाद गार्डन स्थिति जीटीबी अस्पाल में हुई थी।

यह भी पढ़ें: ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने किया सस्पेंड, दर्ज हुई FIR

सुरक्षा बल

दिल्ली के चांद बाग में हालात सामान्य कराने के लिए इलाके का दौरा करते हुए दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि- इलाके में हालात सामान्य होने की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई थी। हमारा फोकस यहां रहने वाले लोगों का सामान्य जन जीवन शुरू हो सुनिश्चित करना है।फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग के जरिए हम लोगों को विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर बोले सीएम केजरीवाल, AAP कार्यकर्ता होगा दोषी तो..

बता दें कि दिल्ली के करावल नगर में हिंसा के आरोप में पार्षद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version