Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: 3 टीमें गठित, 120 घंटे बाद भी ज्वेलरी चोरी कांड का खुलासा नहीं

18 फरवरी की शाम पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौक एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर दो युवक ज्वेलरी लेकर हुए थे फरार। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: 3 टीमें गठित, 120 घंटे बाद भी ज्वेलरी चोरी कांड का खुलासा नहीं

पुरंदरपुर (महराजगंज): 18 फरवरी को अनोखे तरीके से ज्वेलरी के दुकान में घुसकर दो युवक दुकानदार को चकमा देकर ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर इसके खुलासे के लिए 3 टीमें भी गठित की थी किंतु 120 घंटे बाद भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। 

यह रहा पूरा मामला
18 फरवरी की शाम को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौराहे की एक ज्वेलर्स की दुकान पर दो युवक बाईक से आए और ग्राहक बनकर सामान देखने लगे। इसके बाद धीरे से दुकानदार को चकमा देकर ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर दो अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया था। 

क्या कहते हैं पीड़ित 
पीड़ित व्यापारी हरिओम वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पुलिस ने केस दर्ज किया और खुलासे के लिए टीम भी गठित की लेकिन अब तक चोर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने जल्द ज्वेलरी बरामदगी और युवकों के गिरफ्तारी की मांग की है।

थानाध्यक्ष ने कहा 
इस बावत थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि पुलिस की तीन गठित टीमें सीसीटीवी खंगाल रही हैं। जल्द इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। 

Exit mobile version