Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती में बुजुर्ग दंपती को लूटने वाले 3 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

यूपी के बस्ती जनपद में पुलिस ने गुरुवार को 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती में बुजुर्ग दंपती को लूटने वाले 3 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

बस्ती: यूपी के बस्ती (Basti) जिले की पैकौलिया पुलिस (Paikaulia Police) को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में लूट (Loot) करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों (Inter-District-Robbers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने लुटेरों के पास से 32 बोर पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सौरूपुर गांव के दुर्गा मंदिर (Durga Temple of Saurupur Village) के पास का है।

बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बनाया था निशाना
जानकारी के अनुसार शातिर लुटेरों ने 16 अगस्त को पिस्टल के बल पर एक दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग दंपति को रास्ते में घेर कर रोक लिया। पिस्टल दिखाकर व डरा धमका कर महिला के पर्स में रखे रुपये व दोनों, कानों में पहने हुए झाला को जबरदस्ती नोच लिये थे और वहां से फरार हो गए। बुजुर्ग महिला पुरुष के साथ दो छोटे -छोटे बच्चे भी थे।

लूट की घटना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों लुटेरों को सौरूपुर गांव के दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने लुटरों की पहचान गौतम सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव और हर्ष श्रीवास्तव के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ जनपद गोंडा के थाना छपिया और खोड़ारे में कई मुकदमे दर्ज हैं। 

आरोपियों पर हैं कई मुकदमे दर्ज
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपी गौतम सिंह गोंडा जिले का शातिर अपराधी है। उस पर गोंडा जिले के छपिया थाना में अलग अलग छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभिषेक श्रीवास्तव पर गोंडा जिले के खोड़ारे में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हैं। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी तीनों वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे।

पैकोलिया पुलिस के साथ एस.ओ.जी टीम और सर्विलास टीम के संयुक्त सहयोग से लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है।

Exit mobile version