Site icon Hindi Dynamite News

26/11 Mumbai Attack के 12 साल: जब बम धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली थी मायानगरी

26 नवंबर 2008 को मायानगरी मुंबई में एक आतंमघाती हमला हुआ था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आज मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
26/11 Mumbai Attack के 12 साल: जब बम धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली थी मायानगरी

मुंबई:  26 नवंबर 2008 को मायानगरी मुंबई में एक आतंमघाती हमला हुआ था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आज मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है। देश के कई बड़े नेताओं ने आज के ही दिन इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।

26/11 आंतकी हमले की भयावह तस्वीर

इस हमले की भयावह तस्वीरें देखकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती

इस हमले की भयावह तस्वीरें देखकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। पाकिस्‍तान के दस आतंकियों ने मुंबई के ताजमहल होटल, ऑबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, वीटी स्टेशन आदि स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें तकरीबन 170 लोगों की जान चली गई थी इसी के साथ करीब 300 लोग घायल हो गए थे।

कराची से नाव के रास्ते मुंबई में घुसे थे आंतकी

यह भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई भूल नहीं सकता। लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों ने कराची से नाव के रास्ते मुंबई में घुसे थे और इस घटना को अंजाम दिया। अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए हमलावरों ने उन जगहों को चुना था जहां ज्यादा भीड़ भाड़ होती थी। 

Exit mobile version