Site icon Hindi Dynamite News

स्पेन के तट पर फंसी शरणार्थियों की नावें बचायी गयीं, 25 मरे, 12 लापता

स्पेन के तट पर फंसी शरणार्थियों की नावों को बचा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी और 12 लापता हो गये। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनसीएचआर ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पेन के तट पर फंसी शरणार्थियों की नावें बचायी गयीं, 25 मरे, 12 लापता

जेनेवा: स्पेन के तट पर फंसी शरणार्थियों की नावों को बचा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी और 12 लापता हो गये। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनसीएचआर ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: सीरिया में कार बम विस्फोट से हडकंप.. 5 लोगों को मौत

यूएनएचसीआर की प्रवक्ता एलिजाबेथ थरोसेल ने जेनेवा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने बताया है कि दो नावों से शवों को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, “ इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिन शरणार्थियों को बचाया गया है वे कितनी भयावह स्थिति में थे।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थी उत्तरी अफ्रीका से नावों में सवार होकर यहां आये हैं। शरणार्थियों की छह नावों में से एक नाव को पश्चिमी भूमध्य सागर में जिब्राल्टर जल संधि से बचाया गया। इस नाव पर सवार 12 शरणार्थियों की मौत हो गयी और 12 अन्य लापता हो गये हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन.. लगा 455,000 डॉलर का जुर्माना

एक अन्य नाव में 57 लोग सवार थे उनमें से एक शरणार्थी की मौत हो गयी। (वार्ता)

Exit mobile version