Site icon Hindi Dynamite News

Rafael Nadal: लाल बजरी के बादशाह ने किया संन्यास का ऐलान, ऐसा रहा करियर

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जानें उनका करियर और उपलब्धियां। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rafael Nadal: लाल बजरी के बादशाह ने किया संन्यास का ऐलान, ऐसा रहा करियर

मैड्रिड: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने गुरुवार को टेनिस (Tennis) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। नडाल ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने रिटायरमेंट (Retirement) की जानकारी दी है। उन्होंने सभी फैंस को शुक्रिया करते हुए बताया कि नवंबर में होने वाला टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप (Davis Cup) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। 

लाल बजरी का माने जाते हैं बादशाह

नडाल ने पुरुष एकल वर्ग में 22 ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) खिताब जीते हैं, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता हैं। यही वजह है कि उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। नडाल से आगे सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ही हैं, जिन्होंने कुल 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

नडाल ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, 'इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है और मुझे लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो मेरी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा।'

ओलंपिक में भी जीत चुके हैं गोल्ड

2002 में अपना टेनिस करियर शुरू करने वाले नडाल ने 92 एटीपी-स्तरीय एकल खिताब जीते हैं, जिसमें 36 मास्टर्स खिताब और दो ओलंपिक गोल्ड मेडल शामिल हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में सिंगल्स में गोल्ड और रियो 2016 (Rio 2016 Olympics) में डबल्स में गोल्ड जीतने में कामयाब रहे हैं।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version