Site icon Hindi Dynamite News

Japan: 200 उड़ानें रद्द, 33000 घरों की बिजली कटी

जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Japan: 200 उड़ानें रद्द, 33000 घरों की बिजली कटी

टोक्यो: जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि ओकिनावा प्रान्त में तेज हवाओं के कारण 33000 घरों की बिजली पहले ही काटी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: International News अफगानी खुफिया कार्यालय के पास बम विस्फोट

उन्होंने बताया कि तपाह तूफान के चलते इस समय 78 मील पर घंटे की रफ्तार से हवायें चल रही है। तूफान वर्तमान में ओकिनावा के दक्षिणी इलाकें में स्थित है और उसके जापान के पश्चिमी तट तथा कोरियाई प्रायद्वीप से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है। (वार्ता)

Exit mobile version