Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19: जानिये देश में कोविड संक्रमण के कितने नये मामले आये सामने, कितने लोगों का हुआ टीकाकरण

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.37 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19: जानिये देश में कोविड संक्रमण के कितने नये मामले आये सामने, कितने लोगों का हुआ टीकाकरण

नई दिल्ली: देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.37 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 191 करोड़ 37 लाख 34 हजार 314 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2202 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 17 हजार 317 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2550 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 97 हजार 242 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 84 करोड़ 41 लाख 37 हजार 156 कोविड परीक्षण किए हैं। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version