Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh News: सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर के दौरान बड़ा ऑपरेशन हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh News: सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि सुरक्षाबलों के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में शामिल है।

खुफिया इनपुट के बाद ऑपरेशन शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात से ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी थी। शनिवार सुबह नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी बचे हुए नक्सली को पकड़कर कार्रवाई की जा सके।

तीन दिन पहले भी मारे गए थे 3 नक्सली

इससे पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। जिनमें 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था। सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर के बाद इंसास राइफल के साथ .303 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया था।

नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ रही सुरक्षा

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के आसपास नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीमों ने ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।

नक्सली गतिविधियों पर कड़ा प्रहार

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में नक्सल विरोधी अभियानों की गति तेज हुई है और सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में और सघन अभियान चलाए जाएंगे, जिससे माओवादी प्रभाव को खत्म किया जा सके।

Exit mobile version