Site icon Hindi Dynamite News

मात्र 12 साल का लड़का बन गया बाप, मां की उम्र महज 16 साल

केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 12 साल का लड़का पिछले साल पिता बना है। जेनेटिक प्रोफाइलिंग के जरिए यह साफ हुआ है कि यह 12 साल का लड़का ही उस बच्ची का पिता है और उस बच्ची की जन्म देने वाली उसका मां महज 16 साल की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मात्र 12 साल का लड़का बन गया बाप, मां की उम्र महज 16 साल

कोच्चि: केरल में 12 साल के लडक़े के पिता बनने का मामला सामने आया है। यह घटना पिछले साल की है, लेकिन जेनेटिक जांच के बाद अब ये कन्फर्म हो गया है कि लडक़े ने 16 साल की लडक़ी से रिश्ते बनाए थे। लडक़ी की शिकायत के आधार पर आरोपी पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फॉम सेक्शुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में दुनिया की सबसे वजनी महिला की सफल सर्जरी, 100 किलो घटा वजन

डॉक्टरों ने जेनेटिक जांच के जरिए यह पता लगा लिया है कि लडक़ा ही पीडि़ता के बच्चे का पिता है। इस टेस्ट के नतीजें इसी हफ्ते आएं हैं। वहीं लडक़े के 12 साल की उम्र में पिता बनने पर डॉक्टरों का कहना है कि एक खास ‘प्रिकॉशियस प्यूबर्टी’की वजह से पिता बना है यानि की समय से पहले शारीरिक सेक्स हार्मोन का बनना।

यह भी पढ़ें: गर्भधारण में समस्या बन सकता है मोटापा

तिरुअनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ एन्डोक्रोनोलॉजी के एचओडी ने बताया, “लड़का एक खास मेडिकल कंडीशन की वजह से पिता बना। मेडिकल टर्मिनोलॉजी में इसे ‘प्रिकॉशियस प्यूबर्टी’ यानी वक्त के पहले सेक्शुअली एक्टिव होना माना जाता है।” उन्होंने आमतौर पर लड़कियों में प्यूबर्टी 10 से 14 साल, जबकि लड़कों में 12 से 16 साल के बीच होती है। इस दौरान उनमें शरारीरिक बदलाव आते हैं। कुछ मामलों में ये प्यूबर्टी वक्त से पहले हो जाती है और इसे ही मेडिकल साइंस में ‘प्रिकॉशयस प्यूबर्टी’ कहा जाता है। इसके बाद उन्होंने साफ किया कि आरोपी लड़का ही उस बच्ची का पिता है।

Exit mobile version