Site icon Hindi Dynamite News

COVID-19 Vaccination: अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, Pfizer को मिली मंजूरी

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ने 12 से 15 साल के बच्चों को लगाए जाने वाले कोरोना के टीके को मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID-19 Vaccination: अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, Pfizer को मिली मंजूरी

वाशिंगटनः दुनियाभर में कोरोना के चलते जारी तबाही के बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। 

एफडीए ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है।

जानकारों का कहना है कि इस मंजूरी के बाद अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता मिलेगी। इस वैक्सीन को पहले ही 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है। इस वैक्सीन का भी दो डोज दिया जाना है।

विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्‍चे सबसे ज्‍यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में एफडीए द्वारा उठाया गया कदम काफी महत्‍वपूर्ण है।

Exit mobile version