महाराष्ट्र के अमरावती में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूबे, 3 शव बरामद, 8 लापता

महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। मरावती में एक नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूब गये। तीन लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि 8 लापता बताये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2021, 2:46 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। अमरावती में एक नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूब गये। तीन लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इस हादसे के बाद से 8 लोग लापता बताये जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

यह हादसा अमरावती में स्थित वर्धा नदी में हुआ। सुबह करीब 10 बजे कुछ लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं।

मृतकों में सभी लोग एक ही परिवार से सदस्य बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम, पुलिस, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

Published : 
  • 14 September 2021, 2:46 PM IST