Jaipur-Ajmer highway: जयपुर में दो टैंकर धमाकों में अब तक 11 लोगों की मौत, कई घायल

शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई और जयपुर-अजमेर हाईवे पर आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 37 वाहन आग की चपेट में आ गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 5:24 PM IST

जयपुर: शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई और जयपुर-अजमेर हाईवे पर आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 37 वाहन आग की चपेट में आ गए।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा कि घायलों में से लगभग आधे की हालत "बहुत गंभीर" है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा, "कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों को मृत अवस्था में एसएमएस अस्पताल लाया गया। पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जयपुरिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।"

Published : 
  • 20 December 2024, 5:24 PM IST