Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी ने जारी किया सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड..

सीएम योगी ने सरकार के 100 दिन पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जानिए सीएम योगी ने क्या कहा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी ने जारी किया सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड..

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताईं। आज योगी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर सीएम योगी ने लोकभवन में सरकार की उपलब्धियां बताईं।

जारी की गई बुकलेट

यह भी पढ़े: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ डाइनामाइट न्यूज़ पर

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने किसानों से लेकर, महिला सुरक्षा और तमाम मुद्दों पर किए गए सरकार के कामों का वर्णन किया। सरकार की उपलब्धियां बताने से पहले '100 दिन विश्वास के' पुस्तिका का विमोचन किया। इस बुकलेट में सरकार की सभी उपलब्धियों का वर्णन है।

पत्रकारों से बात करते सीएम योगी

यह भी पढ़े: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीएम योगी के प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

1. सीमित संसाधनों के बीच उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में काम करना एक चुनौती है, इसे हमने स्वीकार किया है

2. सरकार बिना भेदभाव के राज्य में काम कर रही है। कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए सरकार सजग है

3. प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा

4. राज्य सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कृषि निवेशों को सुनिश्चित कर रही है

5. योगी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने चार गुना से ज्यादा गेहूं की खरीद की है

यह भी पढ़ें: यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कुछ इस तरह से की वोट की अपील

6. प्रदेश के गांवों में 18 घंटे बिजली दी जा रही है और 24 घंटे बिजली देने के लिए केंद्र से अनुबंध किया गया है

7. प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और अवसर के लिए काम कर रही है

8. महिला हेल्पलाइन 181 का संचालन किया जा रहा है, 'मुखबिर योजना' की शुरुआत भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किया गया है

9. अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए काम शुरू किया गया है

10. शिक्षा व्यवस्था में काम शुरू किया गया है। प्रदेश में 166 दीन दयाल उपाध्याय स्कूल शुरू होंगे

 

100 दिन पूरा होने पर मंत्री सुरेश राणा की प्रतिक्रिया

यूपी में योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा की सरकार के काम-काज से जनता खुश है। उन्होनें कहा की जनता-दरबार में लोगों की बढती हुई भीड़ सरकार की लोकप्रियता का सबूत है। यूपी के गन्ना-विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा की यूपी में पिछले 15 सालों मे जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास नही हुआ था।यही कारण है की योगी सरकार बनने के बाद लोंगो की उम्मीदें बढी है और लोग अपनी शिकायतों को लेकर हमारे पास आ रहें हैं।

 

 

 

Exit mobile version