टीम इंडिया में कौन है धुरंधर और बाहुबली, किसकी जवानी है दीवानी? यशस्वी ने की दिल की बात

यशस्वी जायसवाल ने बॉलीवुड फिल्मों के अंदाज़ में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मज़ेदार टैग दिए। उन्होंने बताया है कि टीम में कौन धुरंधर-बाहुबली-सैयारा और दबंग है। यशस्वी ने रोहित और विराट के साथ अपने अनुभव साझा किए और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा भी जाहिर की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 December 2025, 10:43 AM IST

New Delhi: टीम इंडिया के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में एक मज़ेदार और अनोखा खेल खेला, जिसमें उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों को बॉलीवुड फिल्मों के किरदारों से जोड़ना था। लेकिन जब उन्होंने पहला नाम लेने की बारी आई, तो यशस्वी ने ऐसा जवाब दिया कि सबको हैरानी हुई और हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

कौन है धुरंधर?

सबसे पहले यशस्वी उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया का 'धुरंधर' कौन है। यशस्वी ने तुरंत पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का नाम लिया, क्योंकि उनके अनुसार रोहित टीम के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ी हैं।

किंग हैं सैयारा

इसके बाद सवाल था, 'सैयारा' (स्टार) कौन है? यशस्वी ने बिना हिचकिचाहट के विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने बताया कि विराट टीम के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उनकी कप्तानी और खेल की समझ सभी के लिए मिसाल है।

किसे मिला 'बाहुबली' का टैग

इसके बाद यशस्वी से पूछा गया कि टीम इंडिया का 'बाहुबली' कौन है। इस पर यशस्वी ने युजवेंद्र चहल का नाम लिया, जिसे सुनकर हॉल ठहाकों से गूंज उठा। यशस्वी ने समझाया कि युजवेंद्र हर परिस्थिति में बहुत मज़बूत और भरोसेमंद हैं, और उनकी टीम में मौजूदगी हमेशा आत्मविश्वास देती है।

हार्दिक पांड्या को 'दबंग'

यशस्वी ने हार्दिक पांड्या को टीम का 'दबंग' बताया। उनके अनुसार हार्दिक निडर अंदाज़ में खेलते हैं और टीम के लिए हमेशा जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं।

किसकी जवानी है दीवानी?

जब सवाल आया कि टीम में किसकी जवानी है दीवानी, तो यशस्वी ने अपना नाम लेने में कोई हिचक नहीं दिखाई। हंसते हुए कहा कि अभी उनकी जवानी सबसे ज़्यादा दीवानी है।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से कई गुना बेहतर है संजू सैमसन के रिकॉर्ड्स, फिर भी क्यों हो रही नाइंसाफी?

कौन मेहनती खिलाड़ी?

यशस्वी ने शुभमन गिल को टीम का सबसे मेहनती खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि गिल अपनी फिटनेस और प्रैक्टिस में हमेशा उत्कृष्ट रहते हैं। चाहे दौड़ना हो या तकनीकी प्रैक्टिस, गिल हर चीज़ में लगातार मेहनत करते हैं और टीम को प्रेरित करते हैं।

रोहित-विराट के साथ का अनुभव साझा किया

यशस्वी ने रोहित और विराट के साथ अपने अनुभवों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "रोहित भाई की डांट में भी प्यार छिपा होता है। अगर वह मुझे नहीं डांटते, तो लगता है कि कुछ गड़बड़ है।" विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, और उन्होंने यशस्वी को छोटे-छोटे लक्ष्य दिए, जिससे टीम मैच जीत सके।

यह भी पढ़ें- अब गिल को मिलेगी रोहित-कोहली से ज्यादा सैलरी? BCCI देगा Ro-Ko को बड़ा झटका!

टी20 वर्ल्ड कप का सपना

यशस्वी ने खुलासा किया कि टी20 वर्ल्ड कप में खेलना उनका सपना है, लेकिन वह सही समय का इंतजार कर रहे हैं। उनके मुताबिक, टीम इंडिया के साथ रहना और अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना उनके लिए बड़ा अनुभव है और यही उन्हें मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 10:43 AM IST