AUS W vs BAN W: ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान पर ब्रेक लगा पाएगा बांग्लादेश? जानें मुकाबले की जानकारी

महिला विश्व कप 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश महिला टीमों के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। जहां ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन फॉर्म में है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच अहम है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 October 2025, 1:18 PM IST

Visakhapatnam: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में अब तक कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया जहां जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है, वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा बन गया है।

पिछले रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का एकतरफा दबदबा

दोनों टीमों के बीच अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल चार मैच खेले गए हैं, और सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। बांग्लादेश अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पिछली बार दोनों के बीच हुई सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया था। यह रिकॉर्ड इस बात का संकेत है कि आज का मुकाबला भी बांग्लादेश के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

बांग्लादेश को वापसी की ज़रूरत

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया अब तक चार मैच खेल चुकी है। इसमें उसने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- कुछ गहरे जख्म कभी नहीं भरते…पाकिस्तान को फिर याद आई अपनी तौहीन, रमीज राजा के छलके आंसू

दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी चार मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक में जीत हासिल की है, जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अगर बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो यह मुकाबला जीतना उसके लिए बेहद ज़रूरी है।

मैच का लाइव अपडेट कहां देखें

इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही, जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गर्थ, अलाना किंग और मेगन शुट्ट।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: समय पर टेकऑफ के बाद भी 4 घंटे लेट पहुंची टीम इंडिया, जानें क्या है वजह

बांग्लादेश महिला टीम: रुबिया हैदर, फरगाना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तारी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबिया खान, मारुफा अख्तर और रितु मोनी।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 16 October 2025, 1:18 PM IST