Site icon Hindi Dynamite News

SL W vs BAN W: पहली जीत के लिए तरस रही श्रीलंकाई टीम, बांग्लादेश के खिलाफ होगी भिड़ंत, जानें मैच डिटेल्स

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक कमजोर रहा है और वे लगभग दौड़ से बाहर हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
SL W vs BAN W: पहली जीत के लिए तरस रही श्रीलंकाई टीम, बांग्लादेश के खिलाफ होगी भिड़ंत, जानें मैच डिटेल्स

Mumbai: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुका है और चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला कुछ ही मैचों में हो जाएगा। हालांकि मेज़बान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अब लगभग इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन दोनों के बीच मुकाबला अब केवल अंक नहीं, बल्कि गर्व और आत्म-संतोष के लिए होगा।

मुंबई में होगा पहला मुकाबला श्रीलंका का

श्रीलंका महिला टीम टूर्नामेंट में पहली बार अपने घरेलू मैदान से बाहर खेलने जा रही है। वह सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। जहां श्रीलंका अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है, वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

अब तक कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहे। वहीं, बांग्लादेश ने भी पांच मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और चार में हार झेली है। दोनों ही टीमें अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं।

श्रीलंका-बांग्लादेश का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और बांग्लादेश महिला टीमों के बीच वनडे मुकाबलों का इतिहास बहुत लंबा नहीं है। 2017 में पहली बार आमने-सामने आने के बाद दोनों टीमों ने केवल तीन वनडे खेले हैं, जिनमें श्रीलंका ने दो में जीत हासिल की है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बल्ले से चूके लेकिन जीता दिल… विराट कोहली के एक इशारे की हर तरफ हो रही तारीफ- VIDEO

DY पाटिल स्टेडियम में होगा मुकाबला

यह रोमांचक मुकाबला 21 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम भारत के प्रमुख बहुउद्देशीय स्टेडियमों में से एक है, जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 43,000 है। इस मैदान पर कई आईपीएल और महिला अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं।

पिच और मौसम का हाल

डीवाई पाटिल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान होता है और गेंदबाजों को ज़्यादा मदद नहीं मिलती। मौसम की बात करें तो सोमवार को मुंबई में साफ आसमान और तेज गर्मी रहने की संभावना है, तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड से हार के बाद क्या बाहर हो गई टीम इंडिया? जानें अंक तालिका का हाल

मैच कहां देखें

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही, JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: हासिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षिका सिल्वा, सुगंधिका दासनायका, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी।

बांग्लादेश: रुबिया हैदर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तारी, रितु मोनी, फाहिमा खातून, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, शांजिदा अख्तर मेघला, मारुफा अख्तर।

Exit mobile version