Site icon Hindi Dynamite News

क्या Virat Kohli का ODI Career खत्म? कोहली के इशारे ने बढ़ा दी फैन्स के दिल की धड़कन

क्रिकेट जगत से सबसे बड़े सितारे विराट कोहली से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
क्या Virat Kohli का ODI Career खत्म? कोहली के इशारे ने बढ़ा दी फैन्स के दिल की धड़कन

Adelaide: क्रिकेट जगत से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है। पर्थ के बाद वह अपने पसंदीदा ग्राउंड एडिलेड में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. चौथी गेंद पर उनकी पारी का अंत हुआ।

कोहली के 17 साल के करियर में ये पहला मौका था, जब वह लगातार दो वनडे मैच में 0 के स्कोर पर आउट हुए।

कभी भी संन्यास?

दो मुकाबलों में दो बार शून्य के स्कोर पर आउट होकर विराट कोहली पवेलियन की ओर लौट रहे थे। चेहरे पर निराशा और हताशा साफ देखी जा सकती थी। जैसे ही वह बाउंड्री के करीब पहुंचे. स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस ने अपनी सीट से खड़े होकर तालियों के साथ इंडियन सुपरस्टार का अभिवादन किया। हाथों में दस्ताने थामकर विराट ने जिस अंदाज में फैंस का अभिवादन स्वीकार किया, वो काफी कुछ कह रहा था। कोहली की बॉडी लैंगवेज बता रही थी कि अब वह भी जान चुके हैं कि अंत करीब है। हो सकता है 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला तीसरा वनडे उनके करियर का आखिरी और रिटायरमेंट मैच साबित हो।

Exit mobile version