Colombo: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंतिम स्थान के लिए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टक्कर जारी है। इसी बीच, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
पाकिस्तान के लिए पहली जीत का मौका
दक्षिण अफ्रीका इस मैच में अपनी लय बरकरार रखने उतरेगा, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने और खाता खोलने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खेले गए 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान को 3 मैचों में हार मिली है और 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। ऐसे में पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं।
Can Pakistan overcome the strong South African side to notch their first win? 🤔
Don't miss the action at #CWC25 LIVE! Broadcast details here 👉 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/gZOZwqTj3O
— ICC (@ICC) October 21, 2025
ऐतिहासिक रिकॉर्ड में भी दक्षिण अफ्रीका भारी
1997 से अब तक दोनों टीमों के बीच 31 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 23 में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान केवल 6 मैच जीत सका है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इतिहास और फॉर्म दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में हैं।
मैच स्थान और समय
यह मुकाबला 21 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:00 बजे IST से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।
कोलंबो की पिच रिपोर्ट
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल होती है, लेकिन हालिया बारिश ने विकेट में नमी ला दी है। इससे तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, जबकि स्पिनर्स बाद में प्रभावी साबित हो सकते हैं।
मौसम की चेतावनी
श्रीलंका में लगातार बारिश ने टूर्नामेंट में कई मैचों को प्रभावित किया है। 21 अक्टूबर को कोलंबो में बारिश की 75% संभावना जताई गई है, जिससे इस मैच पर भी संकट मंडरा रहा है।
मैच का प्रसारण कहां देखें?
यह मुकाबला Star Sports Network पर लाइव प्रसारित होगा। इसके अलावा, JioCinema और Disney+ Hotstar पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ेन काप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादीन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल।