New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हैरी ब्रूक से बादशाहत छीनते हुए एक बार फिर टेस्ट के नंबर-एक के खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, भारत के कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, हाल ही हैरी ब्रूक टेस्ट में नंबर एक के बल्लेबाज बने थे। उन्होंने जो रूट का स्थान ही छीना था। लेकिन, जो रूट ने उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रहने दी और अपनी जगह वापस ले ली। रूट अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। जिसका असर रैंकिंग में भी नजर आ रहा है।
जो रूट ने मचाया धमाल
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जो रूट 888 प्वाइंट्स के साथ एक बार फिर पहले स्थान पर आ गए हैं। जबकि, हैरी ब्रूक अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके रैंकिंग में 862 प्वाइंट्स हैं, उन्होंने दो स्थान को नुकसान हुआ है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 867 अंकों के साथ विराजमान हैं।
🚨 JOE ROOT – THE NEW NO.1 RANKED ICC TEST BATTER. 🚨 pic.twitter.com/uUZhkNLznt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025
भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
वहीं, अगर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो उन्हें काफी नुकसान हुआ है। खासकर कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को काफी घाटा हुआ है। जायसवाल जो पहले चौथे स्थान पर थे अब वह 801 अंकों के साथ पांचवें पर आ गए हैं। पंत पहले 7वें स्थान पर थे, लेकिन अब वह 779 प्वाइंट्स के साथ 8वें नंबर पर हैं।
गिल को लगा तगड़ा झटका
भारत के कप्तान शुभमन गिल को तो तगड़ा नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल टेस्ट रैंकिंग में 6वें स्थान पर आ गए थे, लेकिन ताजा रैंकिंग में उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। उन्हें 3 स्थान पर घाटा हुआ है। वह 765 अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं।
जडेजा को हुआ फायदा
हालांकि, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। पहले 39वें नंबर पर नजर आ रहे जडेजा अब रैंकिंग में 34वें नंबर पर आ गए हैं। साथ ही उन्होंने दोनों मैचों में 1-1 विकेट हासिल किया है। जिसके कारण ही वो ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि, गेंदबाजी में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह गेंदबाजी में 14वें नंबर से 15वें स्थान पर आ गए हैं।
अभी दो मुकाबले और बाकी
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। अभी दो मुकाबले और बाकी है। ऐसे में रैंकिंग में और भी बदलाव देखने मिल सकते हैं।