स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ताजा रैकिंग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नई रैकिंग सामने आने से झटका लगा हैं। उनसे नंबर-1 की पोजीशन छिन गई है, अब इस पर अब न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गये हैं।

विराट कोहली (फाइल फोटो)
New Delhi: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ताजा रैकिंग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नई रैकिंग सामने आने से झटका लगा हैं। उनसे नंबर-1 की पोजीशन छिन गई है, अब इस पर अब न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गये हैं।
किंग कोहली 2021 के बाद पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर1 पर पहुंचे थे लेकिन कीवी बल्लेबाज की भारत के खिलाफ खेली गई धमाकेधार पारियों ने किंग कोहली की पोजीशन को उनसे छिन लिया।
मिचेल के 845 रैंकिंग पॉइंट्स हैं, जबकि विराट कोहली 795 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इन दोनों से काफी पीछे इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बाबर आज़म जैसे बड़े बल्लेबाज़ हैं।
यह दूसरी बार है जब मिचेल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। इससे पहले पिछले साल नवंबर में वह सिर्फ तीन दिनों के लिए टॉप पर रहे थे, फिर रोहित शर्मा ने उनसे यह जगह छीन ली थी।
Virat Kohli's reign as the No.1 ODI batter is over as an in-form New Zealander rises to the top 😲
Details 👇https://t.co/G5NUvco7AM
— ICC (@ICC) January 21, 2026
डेरिल मिशेल ने रचा इतिहास
बता दें कि डेरिल मिशेल अपने वनडे करियर में पहली बार 845 रेटिंग हासिल करने में सफल रहे हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दो शतक ठोके थे। डेरिल मिशेल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। डेरिल मिशेल ने अपने वनडे करियर में अबतक 9 शतक ठोक दिए हैं। बता दें कि मिशेल ने अबतक अपने वनडे करियर में 59 मैच खेलकर कुल 2690 रन बनाए हैं, इसमें उनका औसत 58.47 का रहा है।